छापे के डर से भागे झोला छाप डाक्टर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना सिम्भावली क्षेत्र के एक चिकित्सक के क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापा मार कार्रवाई की खबर पर इलाके के झोलाछाप चिकित्सक क्लीनिक बंद कर भाग खड़े हुए। गलत इंजेक्शन लगाए जाने से अधेड़ किसान की मौत होने की घटना को लेकर आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक निजी चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा।
सिंभावली क्षेत्र के गांव रतुपूरा में बीस मार्च को अधेड़ किसान हामिद अली की अचानक तबियत बिगड़ गई थी। जिन्हें परिजन आनन फानन में गांव के ही एक निजी चिकित्सक के पास ले गए थे। जहां चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद किसान की मौत होने पर परिजनों समेत ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था। इस घटना के अगले ही दिन जांच पड़ताल करने वाले स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को फिर से गांव में पहुंच गई। जिसका पता लगते ही निजी चिकित्सकों में हडकंप मच गया, जो आनन फानन में अपनी क्लीनिक बंद कर मौके से रफूचक्कर हो गए।
डिप्टी सीएमओ डॉ. दिनेश भारती ने बताया कि उनके नेतृत्व में विभागीय टीम ने झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई करने के लिए गांव रतूपुरा में छापामारी की है। परंतु इसकी भनक लगते ही अधिकांश निजी चिकित्सक क्लोनिक बंद कर रफूचक्कर हो गए। उन्होंने बताया कि सिंभावली क्षेत्र के हरोड़ा रोड पर क्लीनिक का संचालन करने वाले एक निजी चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। जिसका स्पष्टीकरण मिलने के बाद विभागीय स्तर से कार्रवाई की जाएगी।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

