
फर्जी डेथ सर्टिफिकेट: दो महिलाओं में जारी कराए मृत्यु प्रमाण पत्र
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने का मामला सामने आया है। एक ही व्यक्ति के दो अलग-अलग मृत्यु प्रमाणपत्र निकलने से हड़कंप मच हुआ है। हैरानी की बात यह है कि मामला केवल प्रमाणपत्र तक ही सीमित नहीं, बल्कि दो महिलाओं के बीच पत्नी होने का विवाद भी सामने आया है।
आपको बता दें कि पीड़िता चंद्रकला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उनके पति अरुण वर्मा की मृत्यु उत्तराखंड जिले के कनप्रयाग में हुई थी। उनके पति उत्तराखंड में ही चिकित्सक के पद पर कार्यरत थे। उनके अनुसार, उनकी मौत का असली प्रमाणपत्र 19 जून 2024 को उत्तराखंड से जारी हुआ। लेकिन, इसके बाद 19 जुलाई 2024 को हापुड़ जिले से एक और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करवा लिया गया। चंद्रकला का आरोप है कि दूसरी महिला ने षड्यंत्र के तहत यह सर्टिफिकेट बनवाया है, ताकि उसके आधार पर विभाग से पेंशन और नौकरी का लाभ उठाया जा सके। वहीं नरेंद्र सिंह अधिकारी ने बताया कि यह पूरा प्रकरण साजिशन किया गया है और उनकी बहन चंद्रकला के अधिकारों पर डाका डालने की कोशिश की जा रही है।
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि मामले की प्राथमिक जांच चल रही है। यदि जांच में फर्जीवाड़ा और साजिश की पुष्टि होती है तो दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























