हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ नकली ब्रांडेड जूतों का बाजार बन चुका है और बैखोफ होकर धंधेबाज मशहूर ब्रांडेड के नाम पर नकली जूते, चप्पल बेच रहे है। कहीं-कहीं मशहूर ब्रांड के नाम से मिलती-जुलती स्पेलिंग लिख कर जूते-चप्पल बेच कर ग्राहकों को ठगा जा रहा है।
धंधेबाजों ने अपने-अपने ठिकानों के बाहर मशहूर ब्रांडों के बोर्ड लटका रखे है जिससे वह ग्राहक को यह संदेश दे रहे है कि अमुक ब्रांड ने ऐसे धंधेबाजों को न तो अपना ब्रांड बेचने, बोर्ड लगाने का कोई अधिकार नहीं दिया। ब्रांडेड जूते-चप्पल तो अधिकृत शोरुम से बेचे जा रहे है।
हापुड़ व पिलखुवा में नकली जूते-चप्पल बनाकर बेचने व सप्लाई करने के धंधे का हापुड़ पुलिस कई बार भंडाफोड़ कर चुकी है। इसके अतिरिक्त रोडवेज बसों द्वारा भी नकली जूते-चप्पल आगरा व कानपुर से लाए जा रहे है। मुनाफे का धंधा होने के कारण रोजाना नए लोग इस कारोबार से जुड़ रहे है। लोगों को ठगी से बचाने के लिए धंधेबाजों पर नकेल कसना जरूरी है।