हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : यूक्रेन से भारतीय छात्रों के लौटने का सिलसिला जारी है. हापुड़ की नई चुंगी का निवासी मोहम्मद फैजल भी गुरुवार को अपने घर लौट आया जिससे परिवार वालों में खुशी की लहर है.
बता दें कि मोहम्मद फैजल ने बताया कि इवानो से रोमानिया बॉर्डर की दूरी 200 किलोमीटर है. इस दौरान इस सफर को तय करने के लिए उन्होंने बस का सहारा लिया और पैदल ही मंजिल की ओर रवाना हुए. युद्ध के हालातों और -2 डिग्री तापमान के बीच फंसे होने से दोहरी मार झेल रहे फैज़ल और उसके साथियों को यूक्रेन के एक निवासी ने गर्म कंबल दिया. एक ही कंबल में पांच लोगों ने रात काटी जिसके बाद तीन दिन तक रोमानिया के इंदौर स्टेडियम में बने शेल्टर होम में रहे जहां रोमानिया सरकार और भारत सरकार की मदद से खाद्य सामग्री, कंबल, बेडशीट आदि उपलब्ध हुआ और यहां से भारत सरकार के सहयोग से वापस स्वदेश लौट आएं.
अपने बेटे को सकुशल देखकर उनकी मां सायरा राशिद की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जो दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने बेटे को लेने पहुंची.
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
