प्रत्यक्षदर्शी सचिन कुमार ने ही एंबुलेंस को समय पर दी थी 20 श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अल्लाहबक्शपुर कट के पास गुरुवार की सुबह सामने से आ रही बस को बचाने के चक्कर में एक पिकअप के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वह पलट गई। पिकअप में 20 श्रद्धालु सवार थे। अल्लाहबख्शपुर कट के पास सचिन कुमार की दुकान है जो सड़क हादसे के प्रत्यक्षदर्शी हैं। उन्होंने बताया कि बस को बचाने के चलते यह हादसा हुआ। उन्होंने जब चीख पुकार सुनी तो पुलिस और एंबुलेंस को तुरंत मामले से अवगत कराया और बताया घायलों कि संख्या ज्यादा है। उनके सामने ही चार एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाना शुरू कर दिया। सचिन कुमार का घायल के परिजनों ने आभार जताया है। सचिन कुमार की जगह-जगह प्रशंसा हो रही है। यदि वह एंबुलेंस की सूचना न देते तो घायलों को थोड़ी और देर दर्द में तड़पना पड़ता।
ज्ञात हो कि मुरादाबाद के गांव नरोड़ा से पांच दिन पहले 25 श्रद्धालु राजस्थान के बागड़ में जात लगाने के लिए गए थे। वापस लौटते समय गुरुवार की सुबह करीब 5:30 बजे हाईवे 9 पर गांव अल्लाह बक्शपुर के पास कट पर दिल्ली की तरफ से गलत दिशा से आ रही डग्गामार बस को बचाने के चलते पिकअप के चालक ने नियंत्रण खो दिया था जिसके चलते उसमें सवार जीतू, संतोष, नितिन प्रकाश, सचिन, निशा, बर्फ सिंह, गुनगुन, शिवम, यश कुमार समेत करीब 10 लोग घायल हो गए थे। घायलों की चीख पुकार सुन पास में मौजूद दुकानदार सचिन कुमार ने तुरंत एंबुलेंस को अवगत कराया। इसके बाद घायलों का उपचार हुआ।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010