हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली में नेत्र जांच शिविर का आयोजन युद्धवीर सिंह संस्थापक वीर यूथ क्लब और समाजसेवी अंकुर गर्ग, अनिल गोयल विकास गोयल द्वारा किया गया।
नेत्र जांच शिविर में आंखों की जांच “वेदांता नेत्रालय” (गाजियाबाद, हापुड़ ) द्वारा आधुनिक मशीनों द्वारा
निकट दृष्टि दोष, दूर दृष्टि दोष, आंखो की एलर्जी, मोतिया बिंद की जांच की गयी , शिविर में सिंभावली मिल, सिंभावली, सिखेड़ा, खुडलियां आदि गांव से आए सैंकड़ों लोगों ने बढ़चढ़ कर फायदा उठाया अंकुर गर्ग ने कैंप की व्यवस्था की। जिम्मेदारी निभाते हुए मरीजों को शीतल जल, कैंप में आए डॉक्टर और अन्य स्टाफ को चाय और भोजन की व्यवस्था भी की गई।
अंकुर गर्ग (समाजसेवी) आगामी नेत्र जाँच कैंप में जांच के साथ-साथ दवाओं के प्रबंध का भी विचार कर रहे है। कैंप में आए डॉक्टर और समस्त स्टाफ, और सहयोगी युद्धवीर सिंह (संस्थापक) वीर यूथ क्लब अंकुर गर्ग का आभार जताया।
VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions open for Play Group to Class V: 9536100111 || By Bhagatji Educational Trust
