
बस चलाने के एवज में मांगी रंगदारी, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद मेरठ के कस्बा किठौर के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग उससे बस चलाने की एवज में रंगदारी मांग रहे हैं। पीड़ित ने न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर बाबूगढ़ पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किठौर निवासी यूसुफ ने बताया कि 4 जून 2025 की सुबह करीब 5:30 बजे उसका बेटा दानिश व उसका दोस्त सज्जाद निवासी सिखेड़ा सिंभावली राजा की हवेली ढाबे के सामने अपनी बस का इंतजार कर रहे थे। इसी भी कुछ लोग कार में सवार होकर आए। कुछ लोगों ने उनसे रूट पर बस चलाने के बदले ₹1,00,000 महीने की रंगदारी मांगी। इस दौरान दोनों पर हमला भी हुआ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आदेश पर मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
























