झपटी गई सोने की चैन वापिस मिलने पर पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया

0
195







झपटी गई सोने की चैन वापिस मिलने पर पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): भाजपा नेत्री पूनम सिंघल की बेटी आचल सिंघल गोयल की लुटेरे द्वारा झपटी सोने की चैन वापिस मिलने पर पूनम सिघंल ने हापुड के पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हे गुलदस्ता, प्रतीक चिह्न देकर आभार व्यक्त किया। कुछ दिन पूर्व बाजार मे आंचल की सोने की चैन लुटेरो ने झपट ली थी। आंचल तथा उसके पति शशांक गोयल जो कि एस एस वी डिग्री कालेज मे लेखा विभाग मे कार्यरत हैं चैन के वापिस मिलने पर खुशी व्यक्त की। भाजपा नेत्री पूनम सिंघल ने कहा कि पुलिस विभाग ने अपना कार्य निष्ठापूर्वक करते हुए चैन बरामद कर लोटाना प्रशंसनीय कार्य है।भाजपा नगर अध्यक्ष पवन गर्ग, नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष मालती भारती, सुरेश चन्द जैन आदि ने चैन मिलने पर पूनम सिंघल को बधाई दी तथा पुलिस की कार्यशैली की सराहना की।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here