शोषण और संघर्ष बहुजन समाज का आईना पुस्तक विधायक विजयपाल आढती को भेंट
हापुड सीमन (ehapurnews.com):भरत मिलाप के अवसर पर ग्राम मुरादपुर की सागर कालोनी के जनकवि व बेखौफ शायर डा.नरेश कुमार ‘सागर’ ने हापुड शहर विधायक विजय पाल आढती को फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर अपनी स्वरचित पुस्तक शोषण और संघर्ष भेंट की, जिसको पाकर विधायक ने डा. सागर को आशीर्वाद देते हुए कहा कि डा. नरेश ‘सागर’ हमारे समाज के ही नहीं बल्कि पूरे देश के कवि है हमें अपनी प्रतिभाशाली लोगों को एक धरोहर की तरह सहयोग करना चाहिए।उन्होंने आगे कहा कि शोषण और संघर्ष किताब एक पीड़ित वर्ग की वेदना ही नहीं बल्कि बहुजन समाज का आईना भी है।
डा.नरेश सागर ने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे विधायक का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। इनके व्यवहार और सोच में हमेशा एक महान नेता मुझे दिखाई देता है।
किताब भेंट कार्यक्रम में मुख्य एड. देवीदयाल, अजय भास्कर और संजय गांधी उपस्थित रहे।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437