रोजाना बैरंग लौट रही है आबकारी की छापामार टीम
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड की आबकारी टीम होली के मद्देनजर रोजाना संदिग्ध स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है,परन्तु छुटपुट बात को छोड़कर रोजाना बैंरंग लौट रही है।यह विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट से पता चलता है।
ईहापुड़ न्यूज को प्राप्त एक प्रेस नोट की बानगी देखिए-
श्री गोपाल जी श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 मय आबकारी स्टाफ द्वारा देशी/विदेशी/बियर सरावनी , श्यामपुर जट्ट, देशी/विदेशी टियाला, देसी/विदेशी असौड़ा पैंट, देशी/विदेशी/बीयर किठौर रोड पर असौड़ा,विदेशी केशव नगर का आकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक सत्यापन किया गया।
-आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-२ गढ़मुक्तेश्वर संजीव कुमार सिंह मय स्टाफ द्वारा रविवार को भगवंतपुर के जंगल गंगा किनारे , रेत की मड़ैया, नयाबास, में दबिश दी गई। गंगा जी के किनारे भगवंतपुर के जंगलों में लंबा सर्च अभियान चलाया गया जिसमें कुल 65 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदग हुई। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया । गढ़ क्षेत्र में स्थित कबाड़ी वालों, ईट भट्ठा, ढाबों का निरीक्षण किया गया।कबाड़ी वालों , ईट भट्ठा एवं ढाबा के निरीक्षण में किसी प्रकार की अवैध मदिरा की प्राप्ति नहीं हुई।
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 3 धौलाना द्वारा छिजारसी टोल प्लाजा पर चेकिंग की कार्यवाही की गई।अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।