हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आबकारी आयुक्त,उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी हापुड़ एवं पुलिस अधीक्षक हापुड़ के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ व जिला आबकारी अधिकारी अमरोहा के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत,गोपालजी श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 हापुड़ जय कमल कुलश्रेष्ठ आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1अमरोहा, रवि शंकर गुप्ता आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 अमरोहा,आनंद विक्रम आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 अमरोहा द्वारा रविवार को गढ़मुक्तेश्वर थानान्तर्गत संदिग्ध गाँवों भगवंतपुरा, काकठेर की मड़ैया, रेत की मड़ैया, चकलाठीरा,शेर कृष्णा की मड़ैया, नया गांव व फ़ारीदपुर में विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गयी और चेकिंग अभियान चलाया गया। कहीं अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई।अवैध मदिरा की रोकथाम और वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि हेतु प्रयास जारी है।
हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333
