सौलाना के दो घरों पर आबकारी टीम की दबिश,नहीं मिली शराब
हापुड सीमन (ehapurnews.com): आबकारी टीम ने थाना धौलाना के सौलाना गांव में दो घरों पर दबिश दी और अवैध शराब की खोज के लिए घरों के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली परन्तु शराब की एक बूंद भी टीम को नहीं मिली।
जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ से मदिरा की अवैध बिक्री की दूरभाष पर की गयी शिकायत पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 द्वारा अपने स्टाफ व थाना धौलाना पुलिस स्टाफ के साथ रविवार, 08 जनवरी 2023 को ग्राम सौलाना में बताए गये दो घरों पर दबिश दी गई। कहीं से भी किसी भी प्रकार की कोई अवैध शराब बरामद नहीं हुई । उसके बाद धौलाना,सपनावत देशी व विदेशी व बीयर ,फगौता व कमालपुर फिरोजपुर,कावी देशी शराब दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया, क्यूआर कोड स्कैन करके वैध मदिरा की पुष्टि की गई, दुकान में स्थित स्टॉक का स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया गया। अवैध मदिरा की रोकथाम एवं वैध मदिरा की बिक्री को सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।