आबकारी टीम ने शराब के ठिकानों का किया औचक निरीक्षण
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): जनपद हापुड की आबकारी टीम ने शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया और सब कुछ सही पाया।
वीo केo सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 ने स्टाफ के साथ सोमवार को अपराध निरोधक क्षेत्र धौलाना में,अवैध शराब के ख़िलाफ़ कैण्टीन/ढाबो/रेस्टोरेंट/होटलों/ आदि की चैकिंग /जॉच की।उसी के साथ गालंद जिंदलनगर देशी/गालंद पारसोल भट्ठा देशी/रिलायंस रोड गालंद देशी/विदेशी/बियर/शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्राहकों से ओवर रेटिंग की बाबत पूछताछ की गई, क्रेताओं द्वारा उचित मूल्य पर बिकने की पुष्टि की।
-गोपाल जी श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 ने आबकारी स्टाफ द्वारा देशी/ विदेशी/ बियर नई चुंगी बुलंदशहर रोड, मॉडल शॉप गढ़ रोड मोहल्ला साकेत का गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराई गई विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया व बुलंदशहर रोड पर ढाबो का आकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक सत्यापन किया गया।आकस्मिक रुप से दुकान में रखे पौवो, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाए गए। टीम ने
सभी अनुज्ञापीओ को निर्देश दिया कि तत्काल अपना कोटा उठाना सुनिश्चित करें।
जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी है।
VIDEO: अब हापुड़ में बनवाएं नए डिजाइन की इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031