आबकारी टीम ने गंगा शुध्द भोजनालय से शराब बेचते पकड़ा
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): जनपद हापुड में आबकारी टीम ने छापामार कार्रवाई करके एक धंधेबाज को शराब बेचते हुए पकड़ लिया। वीo केo सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 ने स्टाफ के साथ शुक्रवार को अपराध निरोधक क्षेत्र धौलाना में अवैध शराब के ख़िलाफ़ कैण्टीन/ढाबो/रेस्टोरेंट/ आदि की चैकिंग /जॉच की और अचपलगढ़ी देशी/विदेशी/बियर/खैरपुर देशी/सिखेड़ा मॉड पिलखुवा देशी/विदेशी/ शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्राहको से ओवर रेटिंग की बाबत पूछताछ की गयी सभी ने सही मूल्य पर बिक्री होना बताया और साथ ही स्टॉक सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि बड़े अक्षरों में रेट लिस्ट लगी होनी चाहिए व विक्रय निर्धारित मूल्य पर ही की जाये।
प्रियंका गुप्ता आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 ने आबकारी स्टाफ के साथ थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत ढाबों की चैकिंग की और चैकिंग के दौरान माँ गंगा शुद्ध भोजनालय से अभियुक्त चरण सिंह पुत्र तारा चन्द सिंह निवासी आदर्शनगर थाना गढ़ हापुड के कब्जे से 34 पव्वा मिस इंडिया देशी शराब बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 मे मुकदमा पंजीकृत किया गया।
जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी है।
हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504