बैरंग रह गया आबकारी विभाग

0
286








हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): जिलाधिकारी हापुड़ व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान में जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ के नेतृत्व में गोपाल जी श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 हापुड़ मय आबकारी स्टाफ ने रविवार को संदिग्ध मोहल्ला व ग्राम चमरी, भीम नगर, कसमपुरा, मोहम्मदपुर आजमपुर में चेकिंग व दबिश की। चेकिंग एवं दबिश के दौरान कहीं से किसी भी प्रकार की कोई अवैध शराब बरामद नहीं हुई। शराब की बिक्री रोकने और वैध शराब की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की कार्यवाही अनवरत आगे भी जारी रहेंगी।

स्कूटी खरीदने पर #Hero दे रहा है 6,000 तक के Benefit





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here