शराब के ठिकानों को ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांट रहा है आबकारी विभाग

0
337






हापुड़, सीमन/सू.वि.(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शराब के ठिकानों की चैकिंग कर आबकारी विभाग ईमानदारी का प्रमाण पत्र बांटने में लगा है। अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान में मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ के परिवेश में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 वी0के0सिंह मय स्टाफ के साथ पिलखुवा व धौलाना क्षेत्र कि बार्डर से लगी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया व दुकानों पर टेस्ट परचेज किया गया। समाना विदेशी,समाना देशी,समाना बीयर,इकलेडी देशी, नरेना देशी,के अतिरिक्त अन्य दुकानों का भी आक्समिक निरीक्षण किया गया व विक्रेताओं से नियमानुसार कार्य करने व ग्राहक संवेदी रहते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें डबरिया देशी,डबरिया बीयर,डबरिया विदेशी,मीरापुरगढी बीयर,मीरापुरगढी विदेशी दुकानों के निरीक्षण के बाद छिजारसी टोल प्लाजा पर वाहनों कि चैकिंग की गई चैकिंग के दोरान दौरान किसी भी प्रकार की कोई अवैध शराब बरामद नहीं हुई। अवैध शराब की बिक्री रोकने और वैध शराब की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।इससे गढ़,सिम्भावली क्षेत्र में भी चैकिंग अभियान चलाकर आबकारी विभाग ने दावा किया था कि चैकिंग के दौरान कुछ भी अवैध नहीं मिला। बता दें कि जनपद के शहरी व ग्रामीण इलाकों में अवैध ठिकानों पर शराब की अवैध बिक्री धडल्ले से हो रही है।हापुड़-दिल्ली रोड पर अच्छेजा के आस पास लोग कारों में बैठकर खुलेआम शराब पीते हुए देखे जा सकते हैं।

सब्जियों पर 5% की छूट, डिलीवरी लेट होने पर 15% अतिरिक्त छूट: 8650607033





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here