नीट’ परीक्षा में दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ के कक्षा बारहवीं के विज्ञान के अनेक विद्यार्थियों – ख्याति कंसल, खुशी कौशिक, प्राची कौशिक, हर्षिता गुप्ता, यशवर्धन सिंह, मानवी सिंह, मेहविश रानी, मान्या गाऊशिक, लामिया इमरान, यशी शर्मा और रिशिका शौनक ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए नीट परीक्षा 2024-25 अच्छे अंको से उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्यों तथा डायरेक्टर एच. एम. राउत ने इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि हमारा विद्यालय ‘हर घर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा’ के संकल्प के साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास कर रहा है। इसी का परिणाम है कि प्रत्येक वर्ष विद्यालय के बहुत से विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना परचम लहराते रहे हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष विद्यालय के 11 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया हैं।
सफल विद्यार्थियों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल एवं अध्यापकों को देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों की समय-समय पर काउंसलिंग एवं कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय के सीनियर कोऑर्डिनेटर नवेंदु गुप्ता एवं अन्य अध्यापकों का विशेष योगदान रहा ।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
