पूर्व सैनिकों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): जिलाधिकारी एंव अध्यक्ष जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास हापुड़ प्रेरणा शर्मा (आई.ए.एस.) के निर्देशानुसार हापुड़ के पूर्व सैनिकों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया एवं पोधारोपड़ कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर एसडीएम विवेक कुमार जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले०क० विवेक सिंह, वारंट आफिसर मनबीर सिंह – उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु, कैप्टन राजेश – जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ, प्रदेश अध्यक्ष एईडीसी हवलदार के०पी० सिंह, हवलदार शाहिद अली जिलाध्यक्ष एईडीसी, कैप्टन राजेन्द्र सिंह, सूबेदार रतनपाल सिंह, कैप्टन महीपाल सिंह आदि उपस्थित रहें ।
भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214