हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): भारतीय पूर्व सैनिक संघ हापुड़, बाबूगढ़ में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं व बधाई दी। इस दौरान पूर्व सैनिक होली के रंग में रंग गए।
वारंट आफिसर मनबीर सिंह, कैप्टन गोपीचंद कैप्टन राजेश चौधरी, कैप्टन महीपाल सिंह, सूबेदार मेजर ओम बीर सिंह, सूबेदार इंद्रपाल पाल, सूबेदार जगदीश चौहान, सूबेदार समर पाल सिंह, हवलदार शाहिद अली, हवलदार प्रेम पाल सिंह, हवलदार अशोक, सूबेदार मेजर प्रेम सिंह, कैप्टन ओम प्रकाश, कैप्टन महेश, हवलदार हरी ओम, सूबेदार गजे सिंहआदि काफी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166

