जनपद में नये उद्योग स्थापित करने में सभी की भूमिकाएं महत्वपूर्ण
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):हापुड के कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलायुक्त मेरठ सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत किए गए एमओ यूज को वास्तविक रूप देने हेतु मंडल आयुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों व उद्यमियों के साथ बैठक की। बैठक में मंडलायुक्त व जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह का उद्यमियों ने बुके तथा एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। बैठक में मंडलायुक्त ने उद्यमियों से कहा कि हापुड़ जनपद एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत होने के कारण उद्योगों को लेकर बहुत महत्वपूर्ण है। यह फॉलोअप बैठक सभी जनपदों में एक-एक करके की जा रही है उन्होंने कहा कि आपने जो एम ओ यूज हस्ताक्षर किए उन्हें धरातल पर लाना है। उद्यमियों ने बताया कि इस समय प्रमुख समस्या भूमि की उपलब्धता, ड्रेनेज तथा विद्युत को लेकर है। उन्होंने आयुक्त से मांग की कि धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र को जनपद हापुड़ में सम्मिलित किया जाए। उद्योग के क्षेत्र में हापुड़ में अधिक संभावनाएं हैं। इस पर मंडलायुक्त ने यूपीएसआईडीसी से ड्रेनेज की समस्या को लेकर एवं सारे औद्योगिक क्षेत्र में जो जलभराव होता है उसका तुरंत निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारी से कहा कि इंडस्ट्रीज के लेआउट पास करने में शीघ्रता बरती जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उद्योगों को लेकर बहुत गंभीर है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश इसको लेकर रोजाना समीक्षा करते हैं उन्होंने कहा कि मंडलायुक्त के साथ-साथ जिले के सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि यहां नए उद्योग स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। मंडलायुक्त ने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिकों के लिए डिस्पेंसरी, ईएसआई अस्पताल बनाने हेतु शासन से अनुमोदन लेकर स्थापित करवाएं और प्रकाश व्यवस्था हेतु एचपीडीए को निर्देशित किया। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से कहा कि जो भूमि जिला पंचायत के अंतर्गत आ रही है और उस पर उद्यमी उद्योग लगाना चाहते हैं तो उनका सहयोग करें।सड़कों की व्यवस्था भी समुचित रूप से कराई जाए उन्होंने जल निगम व प्रदूषण नियंत्रण विभाग से भी उद्यमियों की समस्या का निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हापुड़ के उद्यमी इन समस्याओं के कारण अपने लक्ष्य से ना भटके पूरा प्रशासन आपके साथ है। बैठक में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों व उद्यमी उपस्थित रहे।
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील