रोडवेज की हड़ताल नहीं, तब भी हुआ 30 लाख का नुकसान, जानिए वजह
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हिट एंड रन कानून के विरोध में भले ही प्राइवेट बसें व ट्रांसपोर्टर इन दिनों हड़ताल पर हैं लेकिन रोडवेज यात्रियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हापुड़ डिपो के एआरएम संदीप नायक ने बताया कि बसों का संचालन निर्धारित समय से करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन कई समस्याओं के कारण बसों का संचालन निर्धारित समय के अनुरूप नहीं हो पा रहा जिसकी वजह से डिपो को सोमवार को करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। एआरएम संदीप नायक ने बताया कि सोमवार को डिपो से निर्धारित समय पर 12 से 13 बसों का संचालन शुरू किया गया था लेकिन रास्ते में ही कुछ शरारती तत्वों ने बसों को रोक लिया और चालकों के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद बसों को वापस डिपो भेजा गया। डिपो पहुंचे चालकों ने कहा कि उनके साथ इस तरह किया जा रहा दुर्व्यवहार गलत है। ऐसे में यात्रियों व चालकों की जान को खतरा है और शरारती तत्व बसों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं जिसके चलते सोमवार को बसों का संचालन प्रभावित रहा। मंगलवार को समय के अनुसार निर्धारित रूटों पर बसों का संचालन पुन: शुरू करने का प्रयास किया लेकिन निजी बसों की हड़ताल के कारण कोई सवारी न मिलने पर चालक व परिचालक डिपो में समय पर ना पहुंच सके जिसकी वजह से संचालन में फिलहाल परेशानी आ रही है। हापुड़ डिपो के एआरएम संदीप नायक का कहना है कि बुधवार से समय पर बसों का संचालन शुरू होगा और यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।