हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारियां तेज हो गई। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 23 अप्रैल से शुरु होगा और 10 मई तक मूल्यांकन पूरा करा लेने की योजना है।
जनपद हापुड़ में बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए चार केंद्र स्थापित किए गआ है। एस.एस.वी इंटर कालेज हापुड़ तथा मारवाड़ इंटर कालेज पिलखुवा को इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का केंद्र बनाया गया है। जबकि राजपूताना रेजीमेंट इंटर कालेज पिलखुवा व एसएस के इंटर कालेज हापुड़ को हाई स्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का केंद्र बनाया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना के अनुसार मूल्यांकन केंद्र के ईर्द-गिर्द अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अफसरों द्वारा समय-समय पर मूल्यांकन केंद्रों का औचक निरीक्षक किया जाएगा।
चूर-चूर नान वाले दे रहे हैं 20% तक की छूट: 8979755041
