उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दो केंद्रों पर होगा। बोर्ड ने जिले में मूल्यांकन के लिए दो केंद्र बना दिए हैं। मूल्यांकन कार्य 16 मार्च से शुरू होगा। मूल्यांकन की तैयारियों में जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी जुट गए हैं। मूल्यांकन की तैयारी जिले के शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी हैं। जिले में मूल्यांकन के लिए बोर्ड ने दो केंद्र बनाये हैं। इनमें एसएसवी इंटर कॉलेज हापुड़ और मारवाड़ इंटर कॉलेज पिलखुवा शामिल हैं। दोनों केंद्रों पर कापियां जांची जाएंगी। केंद्रों पर बोर्ड के निर्देशानुसार 16 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरे की जद में कराया जाएगा। दोनों केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। अधिकारियों की ड्यूटी केंद्रों पर लगाई जायेगी। पुलिसबल तैनात रहेगा।
रेमंड के लिए पहुंचे हापुड़ के आर. के. प्लाजा, कॉल करें: 8791513811