हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ नगर पंचायत की सभागार में मंगलवार को तीसरी बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ जहां 28 में से 25 प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मोहर लगी जबकि तीन प्रस्ताव पर सुझाव मांगे गए। बैठक के दौरान मुख्य प्रस्ताव सीमा विस्तार का रहा। सीमा विस्तार को लेकर जल्द ही सर्वे कराया जाएगा और प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।
मंगलवार को आयोजित हुई बोर्ड बैठक अध्यक्ष सुधा देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जहां क्षेत्र के विकास को लेकर आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 2.98 करोड़ का अनुमानित बजट पास हुआ। बैठक में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के माध्यम से कार्य करने, दैनिक पथ विक्रेताओं से साप्ताहिक या मासिक यूजर चार्ज लिए जाने, नगर पंचायत का सीमा विस्तार, नगर पंचायत की दुकानों का निर्माण कराने, डोर टू डोर कलेक्शन के लिए रिक्शा कूड़ेदान खरीदने, सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट दिलाने आदि के प्रस्ताव रखे गए। बैठक में 28 में से 25 प्रस्ताव पास हुए। एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि सीमा विस्तार के लिए सर्वे कराकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा। अनुमोदन मिलने पर शासन को भेजा जाएगा।
ब्राइडल बुकिंग पर 50% की भारी छूट: 8218124225 || पहली 10 ब्राइडल के लिए
























