हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ में कार्यरत आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों व अन्य कर्मचारियों का ईपीएफ जमा न होने से सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है।ईपीएफ 13.75 प्रतिशत है।
नगर पालिका परिषद हापुड़ को एक सेवा प्रदाता कम्पनी ने सामान्य सफाई कार्य,डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु,नाला सफाई हेतु, रात्रि में सफाई हेतु,वाहनों हेतु हेल्पर,फॉगिंग कार्य,एक्ट लार्वा स्प्रे,कीट नाशक दवा स्प्रे हेतु करीब पांच सौ आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारी उपलब्ध करा रहे हैं।इसके अलावा नगर पालिका के अन्य विभागों में भी आउट सोर्सिंग कर्मचारी तैनात हैं।
आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के ईपीएफ जमा कराने का दायित्व सेवा प्रदाता कम्पनी का है,जो करोड़ों रुपए बनता है।सूत्र बताते हैं कि सेवा प्रदाता कम्पनी ने ईपीएफ का कोई पैसा जमा नहीं किया है,जो करोड़ों रुपए बनता है।परिषद की जिम्मेदारी है कि वह सेवा प्रदाता कम्पनी से ईपीएफ पैसा जमा कराए,परन्तु परिषद ने इस सिलसिले में अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है।
कायदा यह है कि सेवा प्रदाता कम्पनी आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का पहले ईपीएफ जमा करेगी और फिर भुगतान हेतु नगर पालिका के समक्ष बिल प्रस्तुत करेगी,परन्तु इस नियम का कतई पालन नहीं किया है
जूतों पर 40% तक की छूट: 8909980038