कांवड़ियों की सेवार्थ उद्यमियों ने लगाया शिविर

0
507







कांवड़ियों की सेवार्थ उद्यमियों ने लगाया शिविर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हापुड़ चैप्टर व धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन हापुड़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने किया। सांसद ने भगवान भोले को तिलक लगाया और कांवड़ शिविर पूजन सम्पन्न कराया।

यह शिविर हापुड़ से मेरठ जाने वाले मार्ग पर धीरखेड़ा गेट के निकट लगाया गया है। ये दोनों एसोसिएशन गत 26 वर्ष से कांवड़ियों की सेवार्थ कांवड़ सेवा शिविर लगाती आ रही है। शिविर में कांवड़ियों के चिकित्सा सुविधा, भोजन,फल, दूध आदि की व्यवस्था की गई है। यह शिविर 15 जुलाई तक चलेगा। आईआईए हापुड़ चैप्टर के चेयरमैन शांतनु सिंघल व धीरखेड़ा एसोसिएशन के सचिव सोनू चुग आदि उद्यमियों ने अतिथियों व कांवड़ियों का स्वागत किया।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288

श्रद्धेय स्व. श्री राज कृपाल जी पंचम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here