इंडस्ट्रीयल फीडर की स्वीकृति पर उद्यमी खुश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के दिल्ली रोड पर इंडस्ट्रीयल फीडर होने पर उद्यमियों ने हर्ष व्यक्त किया है और अधीक्षण अभियंता से उद्यमियों ने भेंट कर आभार जताया है।
हापुड़ के प्रमुख खाद्य तेल उद्यमी विजय अग्रवाल, अमन गुप्ता, प्रदीप गर्ग, पुरुषोत्तम अग्रवाल आदि ने शुक्रवार को हापुड़ के अधीक्षण अभियंता से भेंट की और दिल्ली रोड पर इंडस्ट्रीयल फीडर स्वीकृत कराने में अहम् भूमिका निभाने पर आभार जताया।
हापुड़ के उद्यमियों ने बताया कि अलग इंडस्ट्रीयल फीडर बनने से विद्युत की आंख-मिचौनी का झंझट खत्म होगा और रेगूलर बिजली सप्लाई मिलने से औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि होगी तथा ईधन की बचत होगी साथ ही उत्पादन लागत में कमी आएगी।
बता दें कि हापुड़ के उद्यमी गत कई वर्ष से इंडस्ट्रीयल फीडर की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी हुई है। इससे इंडस्ट्रीयल यूनिटें भी बढ़ेगी।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166