कलेक्ट्रेट पर उद्यमियों ने किया प्रदर्शन

0
205








कलेक्ट्रेट पर उद्यमियों ने किया प्रदर्शन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना की एमजी रोड पर संचालित फैक्ट्री की जांच को उद्यमियों ने उत्पीड़न बताया है जो कि गुरुवार को हापुड़ की कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी के साथ मुलाकात की। इस दौरान उद्यमियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को उठाया और बताया कि एक साथ नौ विभागों की टीम भेजने से उद्यमियों का उत्पीड़न हो रहा है। इस दौरान कुछ उद्यमी तो हाथों में फैक्ट्री की चाबियां लेकर जिलाधिकारी के पास पहुंचे थे। उद्यमियों ने एक ज्ञापन भी दिया। जिलाधिकारी से हुई मुलाकात पर मिले आश्वासन पर उद्यमी संतुष्ट नजर नहीं आए जिन्होंने अगले बुधवार को फैक्ट्री को बंद करने की घोषणा की है। हालांकि शुक्रवार को भी जिलाधिकारी और उद्यमियों के बीच बैठक रंग ला सकती है।

धौलाना के एमजी रोड पर करीब 1768 फैक्ट्रियां संचालित है। इन फैक्ट्री में किसी तरह की दुर्घटना ना हो इसके लिए 9 विभागों की टीम मिलकर मानकों की जांच कर रही है जिससे नाराज उद्यमी गुरुवार को हापुड़ की कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने इसे उत्पीड़न बताते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान एन एन मिश्रा, निरंकार सिंह, अजय गर्ग, संदीप बंसल, पीयूष गोयल, घनश्याम अग्रवाल, स्नेह गुप्ता, गगनदीप सिंह, सुदीप चौधरी, बबलू चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here