हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने सहायक आयुक्त व केंद्रीय जीएसटी अधिकारी उमेश कुमार शर्मा से भेंट कर जीएसटी की विसंगतियों को दूर कर उद्यमियों व व्यापारियों को सहुलियतें प्रदान करने तता नए नियमों के प्रति व्यापारियों को जागरुक करने की मांग की।
हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष बिजेंद्र पंसारी व महामंत्री अमन गुप्ता, सुनील जैन, पुरुषोत्तम अग्रवाल, विजय अग्रवाल, दीपांशु गर्ग आदि सहायक आयुक्त उमेश कुमार शर्मा से मिले और उन्हें एक ज्ञापन दिया।
सहायक आयुक्त उमेश शर्मा ने हापुड़ के उद्यमियों व व्यापारियों को बताया कि व्यापारी व उद्यमी जीएसटी की आरटीसी क्लैम दो वर्ष तक कर सकते है। इसके बाद आरटीसी वापिस नहीं मिलेगा। माल लदी गाड़ी पकड़े जाने पर लगने वाली पैनल्टी को आरटीसी क्लैम में समायोजित कर सकता है। जीएसटी की स्कूटनी शीघ्र ही पुनः शुरु हो जाएगी जो 5 वर्ष से बंद थी।
सहायक आयुक्त ने बताया कि हर माह उद्यमियों व व्यापारियों के साथ एक बैठक हुआ करेगी जिसमें व्यापारियों की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने उद्यमियों की अनेक आशंकाओं का समाधान भी किया और कहा कि उद्यमी कभी भी उनसे मुलाकात कर सकते है।
BEST SHOT SHOOTING ACADEMY में युवतियों का एडमीशन FREE: 7668494749
