उद्योग बंधु बैठक में उठाई गई उद्यमियों की समस्याएं
हापुड़: यहां जिलामुख्यालय पर गुरुवार को सम्पन्न हुई प्रशासनिक अफसरों व उद्यमियों की बैठक में समस्याओं को उठाया गया और उन्हें हर सम्भव हल का आश्वासन दिया गया।
उद्योग बन्धु की बैठक में उद्यियों ने समस्या ररवी। बैठक में केवल आज हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता व चैयरमेन पुरुषोत्तम अग्रवाल ही आ पाए। करौना के चलते पिलरवुवा व धौलना के पदाधिकारी नहीं आ पाए।
सी डी ओ ने हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से अप्रवासी मजदूरों के लिऐ एक कैम्प लगाने को कहा।
सचिव अमन गुप्ता ने कहा कि हम ३० तारीख को दिल्ली रोड अपना घर पर कैम्प लगाएंगे।
व अपनी विद्युत सम्बन्धी समस्या को ररवा है। अपना घर नाले व नाली का टेन्डर हो चुका है। अमन गुप्ता ने कहा कि चमरी व अपना घर कालौनी में सफाई की समस्या है व प्रीत विहार बिजली घर में अघोषित कटौती होती है उसे दू किया जाऐ। दिल्ली रोड नाले से रवम्भे हट चुके हैं। एच पी डीए ने कहा जल्दी नाले निर्माण का कार्य हो जाऐगा ।मिटिंग की अध्यक्षता सी डी ओ ने की ।संचालन जी एम डी आई सी पंकज निर्माण ने किया ।बैठक में पोलेशन विभाग विद्युत विभाग, एच पी डीए,नगरपालिका के अधिकारी मौजूद थे।