आईटीसी क्रेडिट लेना उद्यमियों का अधिकार

0
283









आईटीसी क्रेडिट लेना उद्यमियों का अधिकार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आईआईए चैप्टर हापुड़ की एक जनरल मीटिंग हापुड़ में संपन्न हुई। मीटिंग में मुख्य अतिथि पीके गोयल (रिटा. एडीशनल कमिश्नर, ग्रेड-1, वाणिज्य कर) एवं विशिष्ट अतिथि अजय कुमार पांडे (सहायक आयुक्त, राज्यकर), यतींद्र कुमार ( सहायक, राज्य कर),  दीपेंद्र सिंह (महाप्रबंधक, डीआईसी, मेरठ) व शैलेंद्र सिंह (महाप्रबंधक डीआईसी, मेरठ) उपस्थित रहे। आईआईए के पदाधिकारियों ने सम्मान प्रतीक एवं पुष्प देकर सभी का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि पीके गोयल ने उद्यमि भाईयों को जीएसटी एक्ट एवं जीएसटी विभाग से आ रही समस्याओं के बारे में एवं उनकों हल करने के तरीकों को बहुत अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उद्यमियों को जीएसटी से बिल्कुल डरने की जरुरत नहीं है। उन्होंने जीएसटी एक्ट के अनुसार उद्यमियों के अधिकारों के बारे में भी बताया। उन्होंने उद्यमियों को आईटीसी के क्रेडिट लेने में आ रही समस्याओं के बारे में बोलते हुए बताया कि आईटीसी की क्रेडिट लेना उद्यमियों का पूरा अधिकार है। उन्होंने उद्यमियों को विभाग द्वारा किए जा रहे सर्च, सर्वे एवं सीजर पर उद्यमियों के अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी। दीपेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एमएसएमई ईकाईयों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताते हुए नए एमएसएमई उद्योगों को लगाने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली कैपिटस सब्सिडी एवं ब्याज सब्सिडी के बारे में बताया। उन्होंने नई एमएसएमई यूनिट लगाने के लिए जमीन खरीदने पर स्टाम्प शुल्क में मिलने वाली छूट के बारे में भी बताया इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेस सरकार द्वारा 10 फरवरी से 12 फरवरी 2023 तक लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के बारे में भी जानकारी दी एवं नए उद्योगों को लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।

शैलेंद्र सिंह ने उत्तर सरकार की नई औद्यौगिक नीति, टैक्सटाईल्स नीति एवं और ऊर्जा नीति पर अहम जानकारियां दी एवं उद्यमियों को डीआईसी विभाग मे आ रही समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। अजय कुमार पांडे एवं यतींद्र ने व्यापारियों को जीएसटी विभाग एवं कार्यालय से आ रही समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। प्रश्न उत्तर काल में सभी वक्ताओं ने उपस्थित उद्यमियों के प्रशनों का संतोषजनक उत्तर दिया एवं उन्हें आ रही समस्याओं के हम के बारे में बताया। सभा की अध्यक्षता राजेंद्र गुप्ता एवं संचालन विजय शंकर शर्मा ने किया। सभी में पवन कुमार शर्मा सचिव, सतीश बंसल, अशोक छारिया, शांतनु सिंघल, अतुल गोयल, प्रमोद गोयल, धीरज चुग, अभिषेक मित्तल, सौरभ अग्रवाल, लवलीन गुप्ता, सर्वेंद्र रस्तोगी, संजीव अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, प्रतीन जैन, नीरज गुप्ता, संजीव जुनेजा, सुनील जैन व अन्य व्यापारी बंधुओं ने हिस्सा लिया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here