हापुड़ (ehapurnews.com): कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से हापुड़ का मुख्य बाज़ार बफर ज़ोन में होने के चलते अस्थायी तौर पर सील है। हापुड़ की चंडी रोड भी सील है जिस कारण व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह ठप्प है। हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने आज जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह से ईमेल के ज़रिए हापुड़ का बाज़ार खोलने की मांग की।
हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री विजेंद्र कुमार पंसारी ने बताया कि बफर ज़ोन में होने के चलते व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह बंद है जिसकी वजह से व्यापारी बेहद परेशान हैं। सोमवार को डीएम हापुड़ को एक मेल के ज़रिए जल्द से जल्द बाज़ार खोलने की अपील की गई है।
इससे पहले भी हापुड़ के व्यापारी कई बार अधिकारियों से मिलकर बाज़ार खुलवाने की अपील कर चुके हैं। वहीं चंडी रोड व्यापार संघ ने एक पत्र के ज़रिए बाज़ार खोले जानी की मांग उठाई है।

Shree Rathnam (हापुड़) रेस्टोरेंट और Golden Tulip Banquet Hall अब सभी के लिए खुल चुके हैं। Dining के लिए Table बुक करने, Banquet Hall और FREE Home Delievery के लिए सम्पर्क करें: 8810177771,7982759169

नील गगन लाए हैं कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:
