कक्षा नौ व 11 में विलंब शुल्क के साथ 10 तक नामांकन

0
28
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



कक्षा नौ व 11 में विलंब शुल्क के साथ 10 तक नामांकन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड की कक्षा 10 व कक्षा 12 की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र की तिथि 16 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त करने के बाद सचिव भगवती सिंह ने अब कक्षा नौ व 11 में नामांकन की तिथि बढ़ाकर 10 सितंबर कर दी है। अभी विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 25 अगस्त तक थी। इसी के साथ जिला विद्यालय निरीक्षकों को बढ़ी तिथि की जानकारी देकर तय तिथि के भीतर प्रचार-प्रसार कर अग्रिम पंजीकरण कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

कई जिलों में बाढ़ के चलते कक्षा नौ और 11 में प्रवेश लेने से वंचित रह जाने पर अभिभावक प्रवेश को लेकर मांग कर रहे थे। इस पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रांतीय संरक्षक डा. हरिप्रकाश यादव ने प्रतिनिधिमंडल के साथ पिछले दिनों बोर्ड सचिव से मिलकर तिथि बढ़ाने की मांग की थी। सचिव ने शासन से अनुमति मिलने पर तिथि बढ़ा दी। सचिव ने कहा कि पंजीकरण शुल्क कोषागार में जमा कर उसकी सूचना तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण प्रधानाचार्यों को उप्र मा. शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर 10 सितंबर की रात 12 बजे तक आनलाइन अपलोड करनी होगी। इसके बाद छात्र-छात्राओं के अपलोड विवरण को चेक करके त्रुटि होने पर 11 से 13 सितंबर पर संशोधन कर सकेंगे।

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700