विधान सभा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराए

0
384
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








विधान सभा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराए
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता 1 जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम नियत किया गया है जिसमें 9 नवंबर 2022 से 8 दिसंबर 2022 तक जन सामान्य से दावे/आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। पुनरीक्षण कि इस अवधि के मध्य जन सामान्य की सुविधा के दृष्टिगत चार विशेष अभियान की तिथियां 12 नवंबर 2022 शनिवार, 20 नवंबर 2022 रविवार, 26 नवंबर 2022 शनिवार 4 दिसंबर 2022 रविवार निर्धारित की गई है, जिसमें जनपद के समस्त मत देय स्थलों पर नियुक्त समस्त बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा प्रातः 10:00 से साय: 4:00 बजे तक अपने से संबंधित मत दे स्थलों पर अनवरत उपस्थित रहकर प्रारूप 6,7 व 8 में आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
जनपद में सामान्य रूप से निवासी पात्र व्यक्ति जिसकी आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्ण होगी वह अपना नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज कराने हेतु प्रारूप 6 में दावा प्रस्तुत कर सकते हैं, इसी प्रकार 18 वर्ष से अधिक आयु के नाम यदि किन्हीं कारणों से निर्वाचक नामावली में दर्ज ना हो तो वह भी प्रारूप 6 भरकर जमा कर सकते हैं। निर्वाचक नामावली में विद्यमान किसी प्रविष्टि के आछेप के लिए प्रारूप 7, किसी प्रविष्टि में संशोधन या किसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अन्यत्र स्थान परिवर्तन हेतु प्रारूप 8 में अपना दावा अपने से संबंधित बीएलओ को प्रस्तुत कर सकते हैं।
अतः जनपद के प्रबुद्ध नागरिकों तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करते हुए इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।