लड़खड़ाती बिजली सप्लाई से खफा उद्यमियों का गुस्सा फूटा ,किया प्रदर्शन व घेराव

0
85
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








लड़खड़ाती बिजली सप्लाई से खफा उद्यमियों का गुस्सा फूटा ,किया प्रदर्शन व घेराव

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिनभर लड़खड़ाती बिजली सप्लाई पर सोमवार को उद्यमियों का गुस्सा फूट पड़ा और वे एक जुट होकर अधीक्षण अभियन्ता के दफ्तर जा पहुंचे और प्रदर्शन के नारेबाजी की तथा दफ्तर का घेराव किया।
बिजली की समस्या को लेकर सोमवार को उद्यमियो ने अधीक्षण अभियंता के आफिस आवास विकास का घेराव किया व प्रदर्शन किया। उद्यमियों ने अधिशासी अभियंता रमेश कुमार व एसडीओ राजीव कुमार व अधीक्षण अभियंता यू के सिंह को एक साथ बैठा कर बातचीत की व प्रदर्शन किया क्योंकि बिजली व्यवस्था को लेकर सीई कहते हैं एक्शन को बोल दिया है एक्शन कहते थे एसडीओ को बोल दिया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता है। विद्युत व्यवस्था एक दम लड़खडा चुकी है। हर मिनट में लाईट आती जाती रहती है इसलिए उद्यमियो ने तीनों अधिकारियों के एक साथ बुलाया और समस्या को बताया कि हापुड की बिजली व्यवस्था देहात से ज़्यादा रवराब हो चुकी है। आज उद्यमियो ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया व नारे बाज़ी की व फ़ैक्टरी की चाबी सौंपने की धमकी दी। अधिकारियों ने एक सप्ताह का समय माँगा है प्रदर्शन करने वालों में हापुड स्माल स्कैल इन्डस्ट्रीज के अध्यक्ष अमन गुप्ता सचिव संजय सिंहल कोषाध्यक्ष अमित मित्तल चैयरमेन विजय अग्रवाल संरक्षक पुरुषोत्तम अग्रवाल व विक्की व उमेश त्यागी व अनिल गगँ सहित सैकड़ों उद्यमियो ने एससी का आफिस घेरा। अगर फिर भी लाईट सही नही होगी उद्यमियो का प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री योगी से मिलेगा।

किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010