हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के दोताई नहर पुल के पास स्थित नहर पटरी के आसपास का इलाका बुधवार की रात गोलियों की तड़तडाहट से गूंज उठा। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में फायरिंग के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गढ़मुक्तेश्वर के क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम के अनुसार चार लोग दो बाइकों पर सवार होकर आ रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी है जबकि दो फरार होने में कामयाब रहे जिनकी गिरफ्तारी के लिए कोबिंग की जा रही है। गिरफ्तार किए गए बदमाश विक्की और आजाद हैं जो कि 5 दिन पूर्व हुई लूट में वांछित चल रहे थे। साथ ही आरोपियों पर गौकशी और 307 के मुकदमे भी दर्ज हैं।
पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए जिन्हें घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से लूट की घटना से संबंधित 2200/- रुपये नकदी, अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस व एक स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है। मुठभेड़ में विक्की पुत्र मलखान व आजाद पुत्र दिलीप निवासीगण मोहल्ला चटाई वाला कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ बताया है तथा गिरफ्तार बदमाशों के दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं जो करीब 5 दिन पूर्व थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रांतर्गत हुई लूट की घटना में वांछित थे।
घर पर तैयार होने के लिए बुलाएं मेकअप आर्टिस्ट: 8218124225