हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात पुलिस ने शुक्रवार की रात को चेकिंग के दौरान भाग रहे एक लाख के इनामी कुख्यात लुटेरे मोनू को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाश पर फायर किया और बदमाश के पैर और हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया. इस दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की मौजूदगी में ततारपुर चौकी पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पल्सर सवार एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया और असौड़ा के खेतों में जाकर छिप गया. पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए अभियान चलाया. इसी दौरान एक लाख के इनामी बदमाश मोनू ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में बदमाश के हाथ और पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि गिरफ्तार किया गया बदमाश कई जिलों से वांछित चल रहा है जो चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था. बताया जा रहा है कि आरोपी गुड मॉर्निंग और नमस्ते बोल कर लूट की घटना को अंजाम देता था. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी से 9 एमएम की पिस्टल, 46 कारतूस बरामद किए हैं.