हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस और एसओजी टीम ने एक शातिर किस्म के 15000 रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान लूट के एक मामले में फरार आरोपी तरुण उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया जिससे पुलिस ने बिना नंबर की स्कूटी, तमंचा मय खोखा जिन्दा कारतूस, मोबाइल और 24500 रुपए नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी पर 24 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। #Encounter
बता दें कि शुक्रवार देर रात बाबूगढ़ पुलिस और एसओजी की टीम संयुक्त रुप से चैकिंग कर रही थी कि इसी दौरान फोर्स की मुठभेड़ 15 हजार रुपए इनामी तरुण उर्फ भूरा से हुई। एनकाउंटर में भूरा घायल हो गया जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत स्थिर है।
इस दौरान घटनास्थल पर पुलिस के आलाअधिकारी भी पहुंच गए। बता दें कि गिरफ्तार आरोपी एक शातिर किस्म का बदमाश है जिसपर गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ में दो दर्जन से ज्यादा मुकद्में दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश से बिना नम्बर की स्कूटी, तमंचा मय खोखा/जिन्दा कारतूस, मोबाइल और 24,500/-रुपये बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त थाना बाबूगढ़ से लूट व पुलिस मुठभेड़ के मुकदमों में वांछित चल रहा था। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
CCTV से रखें दुकान, घर, शोरुम पर नज़र, कॉल करें: 9012520053




























