हापुड,सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रेलवे रोड पर स्टेशन के पास गुरूवार की रात एक बाइक सवार बदमाश व पुलिस में चली गोली से बदमाश घायल हो गया।पुलिस ने घायल बदमाश को धर दबोचा,जो हापुड का शातिर चेन लुटेरा निकला।पुलिस ने चेन लुटेरे को उपचार हेतु अस्पताल भेजा है।पुलिस क्षेत्राधिकारी हापुड ने बताया कि हापुड नगर पुलिस गुरुवार की रात हापुड के रेलवे रोड पर चैकिंग कर रही थी कि पुलिस ने एक बाइक सवार को रूकने का इशारा किया तो वह भागने लगा और एक मोड पर उसकी बाइक फिसल गई।बदमाश ने पुलिस को देखते ही फायर कर दिया।पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से थाना हापुड़ नगर में 11 मार्च को नगर पालिका के सामने एक महिला से लूटी गई सोने की चेन, अवैध तमंचा, जिन्दा व खोखा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है।बदमाश चेन बेचने की फिराक में था।पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपना नाम अश्विनी पुत्र सुदेश निवासी मोहल्ला गणेशपुरा थाना हापुड़ नगर थाना जनपद हापुड़ बताया है।बदमाश ने 11मार्च.2025 को थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में हुई चेन स्नैचिंग की घटना कारित करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार व घायल बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है।घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।