गौकशों व पुलिस मुठभेड़ में एक गौकश घायल, दो हुए फरार

0
223






हापुड़, सीमन (ehapur news.com): उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के थाना कपूरपुर पुलिस और गौकशों के बीच गुरुवार की मध्य रात्रि के करीब गांव बझैडा कला के जंगल में चली गोली में एक गौकश घायल हो गया जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।घायल गौकश गांव बझैडा कला के सदाकत का बेटा शकील है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुआ ने बताया कि थाना कपूरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि गौकश एक प्रतिबंधित पशु को वध करने के इरादे लेकर जा रहे है।सूचना को सटीक मानकर पुलिस ने गौकशों को गांव बझैडा के जंगल में घेर लिया।गौकशों ने पुलिस को देखते ही फायर खोल दिया।पुलिस की जबावी कार्रवाई में एक गौकश घायल हो गया जबकि उसके दो साथी फरार हो गये।फरार गौकशो की तलाश जारी है।
गिरफ्तार बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर जंगल ग्राम बझेड़ा में ईंख के खेत में गोकशी की फिराक में था।पुलिस ने गिरफ्तार गौकश के कब्जे से एक प्रतिबंधित जीवित पशु, तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, एक स्प्लेंडर बाइक एवं पशु कटान करने के औजार व एक बाइक बरामद की है।पुलिस पूछताछ में घायल व गिरफ्तार गौकश ने अपना नाम शकील पुत्र सदाकत निवासी ग्राम बझेड़ा कला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ बताया है।घायल बदमाश के दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश शकील शातिर किस्म का गौकश अपराधी है, जिसके विरुद्ध गोकशी व गुंडा अधिनियम आदि के अन्तर्गत आधा दर्जन मुकद्दमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।
विक्रांत मोटर्स लाए हैं दिवाली ऑफर, कार की सर्विस कराने पर लेबर चार्ज फ्री: 9719650635




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here