हापुड़ में एक शातिर लुटेरा मरने से बचा
हापुड़, सीमन (ehapur news.com):जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की सोमवार की मध्य रात्रि में एक बाइक सवार गुंडे से सशस्त्र मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा तो घायल हो गया,परन्तु पुलिस के हाथों मरने से बाल-बाल बच गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुआ वरूण मिश्र ने बताया कि थाना धौलाना पुलिस सोमवार की मध्य रात्रि में ग्राम देहरा की झाल पर चैकिंग कर रही थी कि एक बाइक सवार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वह पुलिस दल पर फायर कर भागने लगा।पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई और बाइक सवार गोली लगने से घायल हो गया।घायल बदमाश की पहचान गांव देहरा के सुबोध के रूप में की गई, जो एक शातिर लुटेरा है और उस पर लूट व चोरी के अनेक मुकद्दमे दर्ज हैं।पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत मेडिकल सहायता उपलब्ध करा कर मरने से बचा लिया।पुलिस बदमाश से उसके साथियों की जानकारी जुटा रही है।बदमाश को शरण देने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से बाइक,तमंचा,जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है।