हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस और एक बदमाश के बीच मंगलवार की तड़के मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया जिसकी पहचान गुलावठी के 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश कमर अब्बास के रुप में की गई है। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि थाना धौलाना प्रभारी दिनेश यादव पुलिस दल के साथ रात्रि गश्त पर थे कि जंगल में एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया। इस मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश गुलावठी का कमर अब्बास है और उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा एनबीडब्लू वारंट जारी थे। थाना धौलाना क्षेत्र के अंतर्गत 29 जून को दिनदहाड़े हुई एक व्यक्ति की हत्या में घायल बदमाश वांछित था।
ताज़ी सब्जियों की कार्ट घर बुलाएं, बाजार भाव पर सब्जियां पाए. Dekhbuy को कॉल करें: 8650607033
