हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात पुलिस व एसओजी टीम की चेकिंग के दौरान दो बदमाशों से सोमवार की रात को मुठभेड हो गई जिसमे एक घायल सहित दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। यह वही बदमाश हैं जिन्होंने दवा की फैक्ट्री में लूट को अंजाम दिया था।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध तमंचे मय खोखा/जिंदा कारतूस, अपाचे बाइक एवं चोरी से सम्बंधित 60,000/- रुपये की नकदी बरामद की है। घायल बदमाश की पहचान असदुद्दीन पुत्र बाबू व दूसरे बदमाश की पहचान लवलीश शर्मा पुत्र देवदत्त शर्मा के रुप में हुई है।
बता दें कि 20 जनवरी की रात को बदमाशों ने मेरठ रोड पर स्थित दवा फैक्ट्री में गार्ड को बंधक बनाकर 1.80 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।