
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ नगर पुलिस की मंगलवार की रात कार में लिफ्ट देकर लूट करके भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। क्रॉस फायरिंग में दो घायल सहित तीन बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। साजन पुत्र बोना निवासी मेरठ गेट पुलिस चौकी हापुड़ ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह मंगलवार को शाम करीब 6:30 बजे मेरठ रोड पर स्थित बस अड्डे के पास हरिद्वार जाने के लिए खड़ा था। तभी एक सफेद रंग की गाड़ी आई जिसमे सवार कार सवारों ने भी बातचीत कर हरिद्वार जाने की बात कही और पीड़ित को अपनी कार में बैठा लिया। जैसे ही गाड़ी पुल पर पहुंची तो तीनों आरोपी गाड़ी को मोदीनगर की ओर ले जाने लगे और तमंचा दिखाकर पीड़ित की जेब में रखे 20,000 रुपए छीन लिए। पुल उतरने के पश्चात गाड़ी से धक्का देकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकद्दमा पंजीकृत कर आरोपियों की घेराबंदी की।
मंगलवार की शाम करीब 06:30 बजे डायल-112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि वैगनआर कार सवार तीन बदमाशों द्वारा थाना हापुड़ नगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को अपनी कार में लिफ्ट देकर उसे तमंचा दिखाकर उसके 20,000/- रुपये छीनकर भाग रहे हैं। सूचना पर थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी करके मात्र 01 घंटे के अन्दर घटना को अंजाम देने वाले तीनों बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से लूट की घटना से सम्बन्धित 20,000/- रुपये नकदी (शत-प्रतिशत), 03 अवैध तमंचे मय जिन्दा व खोखा कारतूस एवं लूट की घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद किया है।
हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम आसिफ उर्फ कल्लू पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी मियां वाली चौपाला कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर (घायल), आसिफ पुत्र कल्लू खान निवासी मौहल्ला उस्मान गढी कस्बा डासना थाना वैव सिटी जनपद गाजियाबाद (घायल) और फारूख पुत्र मौहम्मद रफीक निवासी मौहल्ला मुर्गी फार्म डासना थाना वैव सिटी जनपद गाजियाबाद बताया है।
गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध जनपद हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर व बुलन्दशहर में डकैती, लूट व आर्म्स एक्ट आदि के करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।



























