खाली प्लॉट बना बीमारियों का अड्डा, पनप रहे मच्छर

0
38
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



खाली प्लॉट बना बीमारियों का अड्डा, पनप रहे मच्छर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित प्रभा विहार कॉलोनी में खाली पड़े प्लॉट में पानी भरा रहता है जिसकी वजह से यह बीमारियों का नया पता बन गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम वैसे तो डेंगू का लारवा नष्ट करने के लिए यहां-वहां टीमें भेज रही है। नगर पालिका भी अभियान चला रही है लेकिन यह प्लॉट अब मच्छरों का घर बन गया है जिसकी वजह से आसपास मौजूद लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग कार्रवाई करते हुए उनकी समस्या का समाधान करें। हालांकि स्थानीय लोगों ने कई बार जनसुनवाई पोर्टल पर भी मामले की शिकायत की लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है जिससे उनमें काफी ज्यादा नाराजगी है।

अधिकारी और जिम्मेदार विकास के तमाम दावे और वादे करते हैं लेकिन असलियत यह प्लॉट बता रहा है जहां पर गंदा पानी भरा रहता है। बारिश में तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं जिसकी वजह से यहां बीमारियां पनप रही हैं। आसपास के क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यहां अक्सर गंदी बदबू आती है और मच्छर, सांप आदि की वजह से उन्हें काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द गंदे पानी को यहां से हटाया जाए और इसका स्थाई समाधान किया जाए।

लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500