हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में इस वर्ष छोटी और बड़ी इकाइयों को मिलाकर 600 से अधिक इकाई यहां लगी है जिससे जिले में रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। बता दें कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से करोड़ों रुपए के ऋण उद्यमियों को दिए गए जिसकी सहायता से उद्यमियों ने व्यापार में रफ्तार पकड़ी और 600 से अधिक इकाइयां इस वर्ष स्थापित हुई। कोरोना के बाद इकाइयां लगने से एक बड़ा कदम माना जा रहा है।इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।
ORDER SANITARY PAD WITH FREE DISPOSAL BAG & DELIVERY: 9520080260
