हापुड में 18 दिसम्बर को रोजगार मेला
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): जिला सेवायोजन कार्यालय, हापुड़ द्वारा दिनांकः 18-12-2024 को रोजगार संगम के माध्यम से एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। चयन प्रकिया कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार कर चयनित किया जायेगा। जिसमें शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, आई०टी०आई० एंव डिप्लोमा, स्नातकोत्तर इत्यादि के ऐसे अभ्यर्थी जो रोजगार संगम पर पंजीकृत है वही भाग ले सकेगें। भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी www.rojgaarsangam.up.gov.in पर अपने यूजर आई०डी० पासवर्ड से लॉगिन कर ऑनलाईन आवेदन अवश्य करें। किसी भी जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय हापुड के दूरभाष न0-0122-2300121 पर सम्पर्क करें। अभ्यर्थी प्रतिभाग करने हेतु अपना आवेदन सेवायोजन कार्यालय में भी प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक से अधिक अभ्यर्थी रोजगार मेलें में प्रतिभाग कर रोजगार के अवसरों का लाभ उठायें।
रोजगार मेला आयोजन स्थलः रूद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, रसूलाबाद, नानपुर, हापुड़।समयः-
प्रातः 10:00,सम्पर्क सूत्रः
डा० पूनम नागर, प्रधानाचार्या, रूद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी.
रसूलाबाद, नानपुर, हापुड़।
श्री प्रवीन शर्मा, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हैड रूद्रा ग्रुप।
मोबाइल नं0-8630286566, 9690022994, 9719597004
A3/12/84 जिला सेवायोजन अधिकारी
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851