मोनाड यूनिवर्सिटी में तैनात कर्मचारियों ने गेट पर ताला जड़कर किया हंगामा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव अनवरपुर में स्थित मोनाड विश्वविद्यालय में तैनात कर्मचारियों ने वेतन ना मिलने पर जमकर हंगामा किया। मोनाड विश्वविद्यालय के गेट पर ताला लगाकर जमकर हंगामा किया। सुरक्षा गार्ड और स्टाफ से शनिवार को मोनाड विश्वविद्यालय के गेट पर ताला लगाकर विरोध किया। इस दौरान सफाई कर्मचारी से मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में भी लिया।
यूनिवर्सिटी में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 5 से 6 महीने का वेतन नहीं मिला है। कई बार अधिकारियों से मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। परेशान होकर गेट पर ताला लगाकर विरोध जताया। सौरभ नाम के युवक पर एक सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप है जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
