भाजपा नेताओं के घरों से कर्मचारियों को वापिस बुलाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ में भाजपा शासनकाल के दौरान परिषद के अनेक कर्मचारी नेताओं के घरों का पानी भर रहे थे। कोई रसोई संभाले था, तो कोई चौकीदारी और कोई सफाई व्यवस्था देख रहा था। अब परिषद से भाजपा का शासन समाप्त होते ही ये कर्मचारी परिषद में लौट आए है। कर्मचारियों के परिषद में लौटते ही भाजपा नेताओं की ड्यौढ़ी कर्मचारियों के बिना सूनी सी नजर आने लगी है।