आतंक पाकिस्तान को जड़ से समाप्त करो

0
46






आतंक पाकिस्तान को जड़ से समाप्त करो
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम के तत्वावधान में हापुड में आयोजित एक सभा में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों की निर्मम हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के विरुद्ध कडी कार्रवाई की मांग की और आतंकवादी घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कड़े शब्दों में निंदा की गई।
अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि यह आतंकवादियों की कायराना हरकत है। इसका सबक इनको एसा सिखाया जाना चाहिए कि इनकी रूह कांप उठें।
इंटरनेशनल पदाधिकारी द्वारा अनिल बाजपेई ने कहा कि निर्दोषों की हत्या को देख दिल दहल जाता है। ये आतंकवादी मानवता के नाम पर बदनुमा दाग हें।कोढ़ हें।कलंक हें।
माधव बंसल और राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि ये आतंकवादी समूची मानव जाति के लिए खतरा है।हमें इस कृत्य के लिए पाकिस्तान को सबक सिखाना होगा।
मल्टीपल चेयरमैन अजय बंसल ने कहा कि हमने राफेल किस दिन के लिए रखे है।महावीर वर्मा ने कहा कि अबकी बार आर या पार होना चाहिए।विनोद गुप्ता और प्रमोद जिंदल ने कहा आतंकवाद को जड़ से मिटाना होगा।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील शर्मा ने कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं। इन आतंकवादियों को कड़ा दंड मिलना चाहिए।डाक्टर राजेश्वर सिंह और दिनेश महेश्वरी ने भी पाक को दंडित करने के लिए कहा।

हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here